15 सितम्बर से शुरू होगा संघन पल्स पोलियो अभियान
अयोध्या। आगामी राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान जो दिनाक 15 सितम्बर से होना है उसकी जिला टास्क फोर्स की बैठक अभिषेक आनंद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी ।
अभिषेक आनंद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 15 सितम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जा जाये । पल्स पोलियो अभियान में अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो कि दो बूंद पिलाने की अपील की द्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने कहा रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाए ताकि 15 सितम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0आर0के0 देव ने जानकरी देते हुये बताया कि आज पूरे जनपद में यह अभियान15 सितम्बर से चलाया जाएगा द्य 1271 बूथो पर अनुमानित 4.60 लाख घरो के जहाँ पर 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 3.29 लाख बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत रूप से पोलियो खुराक पिलाये जाने के उद्देश्य से डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसमें 836 भ्रमण पोलियो टीम द्वारा घर-घर पहुँच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी द्य इसकी निगरानी के लिए 35 मोबाइल टीम भी बनाई गयी और 57 ट्रांज़िट टीम लगाई गई जिसके माध्यम से घूमने वाले बच्चों को भी पोलियो कि दवा पिलाई जायेगी । उन्होंने बताया कि जून 2019 माह में उपलब्धि 99 प्रतिशत थी द्य इसमें सबसे कम उपलब्धि वाले ब्लाक मयाबाजार, अर्बन और मवई ब्लॉक में रही। इस अभियान में अपना शत प्रतिशत करने को कहा है।
डब्लू एच ओ के एसएमओ ड़ा. नीरज सिंह ने विगत चरण की उपलब्धियों पर चर्चा की गई,15 सितम्बर से शुरू अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,ड़ा॰सी॰वी॰दिवेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0आर0के0 देव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीकांत शुक्ला आचार्य राम दास जिला मलेरिया अधिकारी एम॰ए॰खान , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वी0पी0सिंह जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रामप्रकाश पटेल,डीसीपीएम अमित कुमार डॉ. हम्माद यूएनडीपी से कौशेलेन्द्र सिंह एन॰बी॰सिंह एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।