मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर में बच्चों के मिड डे मील के लिए मिलने वाला खाद्यान्न कूड़े के रूप में मिल रहा है। गांव के कोटेदार के यहां से जब स्कूल में लाकर गेहूं की बोरी खोली गई तो उसमें गेहूं की जगह ढेर सारा कूड़ा करकट और भूसे भरे मिले। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर की रसोइया जानकी देवी व सरोजा देवी ने घंटों मेहनत करके मिट्टी और भूसे आदि से गेहूं अलग करके बच्चों के खाने लायक बनाया।हैरिंग्टनगंज की एमआई रेशमी सिंह ने बताया कि आए दिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। कई बार एफसीआई को मिट्टी और कंकड़ मिला खाद्यान्न वापस भी किया गया है। लेकिन अब वह लोग वापस भी लेने को तैयार नहीं हैं।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर में मिड डे मील के लिए आया गेहूं खाद्य तथा रसद विभाग की बोरी खोलने के बाद भूसा और कूड़ा करकट के रूप में देखने को मिला। गांव की रसोईया जानकी देवी और सरोजा देवी ने कूड़े करकट के रूप में मिले खाद्यान्न को साफ किया। हैरिंग्टनगंज की मार्केटिंग इंस्पेक्टर रेशमी सिंह का कहना है कि यह खेल एफसीआई गोदामों में ही खेला जा रहा है। इसका पता तब चलता है जब गांव में खाद्यान्न की बोरी खोली जाती है। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराताजपुर के प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नौनिहालों के साथ इतनी बड़ी नाइंसाफी की जा रही है। जबकि शासन से निर्देश है कि बच्चों को मिड-डे-मील के लिए शुद्ध और स्वच्छ खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय।
कूड़े के रूप में मिल रहा एमडीएम का खाद्यान्न
21