-सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम सभाओं में चलाया जा रहा अभियान
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत “अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान” के तहत सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले चुनाव के सापेक्ष मतदान प्रतिशत में और सुधार लाने के लक्ष्य के तहत मतदाताओं से घर-घर जाकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य अर्थात अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को जागरूक किया जा रहा है। अपील की जा रही है कि मतदाता स्वयं वोट दें और अपने परिवार, सगे सम्बंधियों, मित्रों एवं पड़ोसियों आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
जहां कम हुआ था मतदान वहां चल रहा विशेष अभियान
इस अभियान के तहत ऐसे क्षेत्र जहां पर विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को विकास खण्ड बीकापुर में एडीओ आईएसवी, एडीओ सहकारिता और ग्रामवासियों के साथ बीडीओ ने ग्राम पंचायत तोरोमाफी आदि क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था इन गांवों में विशेष अभियान चलाया गया।
समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी, आशा बहू, वीएलओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और सभी से वोट करने की अपील की गयी। इसी प्रकार विकास खण्ड मयाबाजार की ग्राम पंचायत केशवपुर, उनियार, पौसरा, देवापुर, बबुआपुर आदि गांवों में स्वीप अभियान के तहत एसएचजी की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत मखदूम पुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर–घर जाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
विकासखण्ड सोहावल के ग्राम सभा पूरेलोध, तहसीनपुर, मुस्तफाबाद, ग्राम पंचायत सरंगापुर, रौनाही, पिलखावा, चिर्रा मोहम्मदपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। विकास खण्ड तारून के ग्राम पंचायत रामदासपुर में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), बीएमएम, बीएलओ एवं समूह की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न विद्यालयों/ कॉलेजों व अन्य क्षेत्रों/ग्रामों में भी डोर टू डोर जाकर अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।