तपस्वी छावनी महंती विवाद : अदालत का फैसला सभी को स्वीकार होगा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस और प्रशासन के साथ हुई पंचायत में लिया गया निर्णय

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या की आचार्य पीठ तपस्वी छावनी के महंती विवाद को लेकर शनिवार को लगभग तीन घंटे पंचायत चली। पुलिस और प्रशासन के साथ आयोजित इस पंचायत में पहले दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी हालांकि बाद में दोनों पक्ष एक राय हो गये। निर्णय लिया कि 12 सितंबर को मंदिर परिसर में केवल भंडारा होगा। महंती का विवाद अदालत को तय करने दिया जाय।राम नगरी की सबसे पुरातन छावनी तपस्वी छावनी की स्थापना चौदहवीं शताब्दी की बताई जाती है। इस आचार्य पीठ के देश के विभिन्न प्रांतों तथा धार्मिक स्थलों पर शाखाएं हैं। छावनी के महंत सर्वेश्वर दास का 30 अगस्त को निधन होने के बाद से ही महंती के लिए गोलबंदी शुरू हो गई।

दोनों पक्षों ने पुलिस प्रशासन से फरियाद कर अपनी मांग रखी थी। प्रकरण को लेकर राम नगरी के साधु संत भी दो पाले में बंट गये। शुक्रवार को मामले में हरिवंश दास उर्फ औलिया बाबा ने इंट्री मारते हुए खुद को 2012 से ही महंत बताया था। प्रकरण अदालत में भी पहुंचा जिसमें सुनवाई सोमवार को होनी है। मामले की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और शनिवार को दोनों पक्षों के साथ उनके समर्थक साधु-संतों और अन्य धर्माचार्य की अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में एक बैठक बुलाई।

तीन घंटे चली इस पंचायत में पहले तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किया और बीते दिनों में हुई बयानबाजी को लेकर अपनी पीड़ा का इजहार किया, हालांकि धीरे-धीरे माहौल बदला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्ष उत्तराधिकार अर्थात नये महंत के चयन के विवाद में अदालत का फैसला आने तक इंतजार करने और 12 सितंबर को मंदिर परिसर में केवल भंडारा करने की बात पर सहमत हो गए। राम नगरी के कई धर्माचार्य तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को पीठ की मर्यादा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार कर लिया। शुरु से मुखर रहे महंती के दावेदार परमहंस दास ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

पंचायत में दिलीप दास पक्ष से महंत कमल नयन दास, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, निर्मोही अखाड़ा के राजेंद्र दास, महेंद्र प्रधान, कृपालु शरण और परमहंस दास के पक्ष के हनुमानगढ़ी के नंदराम दास, माधव दास, संजय दास, बलराम दास, मामा दास, अवधेश दास आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya