-विकसित भारत के पक्ष-विपक्ष में विद्यार्थियों ने मनवाया अपनी तर्क शक्ति का लोहा
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में ‘विकसित भारत विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता’ प्रो. अनूप कुमार के संयोजकत्व में आयोजित की गयी।
उन्होंने अपने स्वागत भाषण में विकसित भारत को साकार करने के लिए छात्र शक्ति का आव्हान किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर साहित्य गतिविधि समिति के अंतर्गत आयोजित किया गया।
विभिन्न संकायों के लगभग 04 दर्जन स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों ने अपनी मजबूत दलीलों से विकसित भारत के पक्ष और विपक्ष में विमर्श प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की भारत को समझने और भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए अनेक सुझाव दिए।
प्रतियोगिता का निर्णय प्रो. गंगाराम एवं प्रो. फारुख जमाल ने दिया।
जिसकी औपचारिक घोषणा आगामी 04 मार्च को की जाएगी। प्रतियोगिता का सफल संचालन अंकित मिश्रा ने किया और सहयोग शिवांश कुमार, शैलेन वर्मा, प्रतिभा सिंह पटेल, प्रतिभा त्रिपाठी, कपिल कुमार, विनय शर्मा आदि ने अपने सक्रिय सहयोग से आयोजन को सफल बनाया। धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ‘सरल’ ने किया।