नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से बसंत की शुरुवाती दौर में ही कराया होलिकोत्सव का एहसास
रूदौली। कौन कहता है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी है बस जरूरत उसे समझने प्रोत्साहित करने और समाज के सामने लाने की।वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन में ही बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए।ये बात कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने कही।
बता दे कि मवई विकासखंड़ क्षेत्र के महेश चंद्र स्मारक विद्यालय में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 वां वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन हुआ।क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षक व कई संस्थाओं के संरक्षक राम नरेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य आर0 ए0 वर्मा व संचालन सपरपाल सिंह यादव ने किया।सुबह दस बजे सरस्वती पूजा व स्वागत गीत के साथ समारोह का भव्य आगाज हुआ और होली गीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम के दौरान कई समाज सुधारक नाटक का मंचन किया गया।साथ ही बच्चों ने बार्डर पर जवानों की शान पर सामूहिक डांस करते हुए मासूम बच्चों ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा सुन ले रे नवाज शरीफ तोहार बची न पाकिस्तान,अब लाहौर करांची में हम घुसकर भगवा फहरा देंगे। पाकिस्तान जा सुधर जा वर्ना तेरी नानी याद दिला देंगे।जिस पर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने हाथ उठाकर जमकर ताली बजाई।इस अवसर संस्था के संरक्षक वेद प्रकाश मिश्र सतीश सिंह वेद प्रकाश पांडेय थानाध्यक्ष संतोष सिंह चौकी प्रभारी वृजनाथ मिश्र रमेश पांडेय रघुनंदन चौरसिया नसीम खान अंजनी साहू मास्टर उजैर अहमद प्रमोद पांडेय भोलानाथ गुप्त विवेक मिश्र प्रधानाचार्य रमेश मिश्र अनूप मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।