सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुलूसों की मांगी इजाज़त
अयोध्या। ताज़ियादार कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी से मिला जिसमे मुहर्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा हुई ,कमेटी ने मांग की की ताज़िया बनाने वालों पर जो पाबंदी लगाई गई है प्रशासन द्वारा उसको तत्काल हटाया जाए ,। प्रशासन से मांग की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुलूसों की इजाज़त दी जाए । इस मौके पर ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आबिदी ,सचिव मोनू मिर्ज़ा ,संयोजक वसी हैदर गुड्डू, उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम, व ज़ाकिर हुसैन पाशा मौजूद थे।