अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विश्वेसर नाथ मिश्र उर्फ सुड्डू मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा के आईएएस परीक्षा में चयनित होने की खुशी में आज बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने उनके घर पर जाकर बधाई देते हुए कहा अंकित मिश्रा ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करके सिर्फ सोहावल ,बीकापुर ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में अयोध्या का नाम रोशन किया है और इस क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है!
आनंद सेन यादव ने अंकित मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी और अंकित मिश्रा एवं उनके पिता सुडडू मिश्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया!
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चेत यादव समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा समाजवादी पार्टी के सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.