वाहन स्वामियों ने बैठक कर जताई नाराजगी
फैजाबाद। नगर निगम अयोध्या द्वारा टैम्पो टैक्सी व पिकप वाहनों के लिए किया गया स्टैण्ड ठेका नियम विरूद्ध है। इस मुद्दे को लेकर संयुक्त टैक्सी यूनियन की बैठक गांधी पार्क उद्यान में हुई जिसकी अध्यक्षता अजय सिंह पाल ने किया। उन्होंने कहा कि स्टैण्ड ठेका व वाहनों से की जा रही वसूली नियम विरूद्ध है जिसको लेकर आन्दोलन किया जायेगा।
बैठक को प्रभूनाथ जायसवाल, उमाशंकर पाल, अशोक कुमार पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अयोध्या नगर निगम बना दिया है जो स्वागत योग्य है परन्तु निगम बन जाने के उपरान्त अयोध्या व फैजाबाद को दो जोन मे बांटकर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए दो टैक्सी स्टैंड बनवा दिया गया है। मात्र पांच किमी की दूरी पर दो टैक्सी स्टैंड का बनाया जाना गलत व नियम विरूद्ध है इसपर तत्काल प्रभाव से रोंक लगानी चाहिए। संतलाल पाल ने कहा कि ठेका मात्र ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए दिया गया है। वाहन स्वामियों व वाहन चालकों का उत्पीड़न ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। महेन्द्र यादव ने कहा कि यदि नियम विरूद्ध स्टैंड ठेका को तत्काल बंद नहीं किया गया और वाहन चालकों से गुण्डों की तरह की जा रही वसूली को रोंका न गया तो आन्दोलन छेड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार दोनों नगरों मे पार्किंग की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जानी चाहिए।