अयोध्या। रामनगरी के श्री ठाकुर रामजानकी सिया बल्लभकुंज नयाघाट अयोध्या में आषाढ़ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को फूलबंगला की भव्य झांकी सजाई गई। यह आयोजन श्री सिया बल्लभ दास जी की सद्प्रेरणा से निरंतर मनाई जाती है।
भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए फूलबंगला का आयोजन आषाढ़ पंचमी के दिन होता है, यह परम्परा संस्थापक सियाबल्लभ दास द्वारा शुरू किया गया जो निरंतर आगे बढ़ रही है यह जानकारी मंदिर के वर्तमान महंत हनुमान दास उर्फ कृष्णकुमार दास से प्राप्त हुई है । इस अवसर पर बधाई व संगीतमय भजन का गान होता है जिसमें अयोध्या के संगीत प्रेमी व भक्तो द्वारा कार्यक्रम होता है।
कार्यक्रम में प्रमुखता से महंत राम शंकर दास जी वेदांती मंदिर श्री रामबल्लभाकुंज जानकी घाट, महंत राम नरेश शरण मंदिर लाल साहब दरबार, महंत रामभद्र शरण ,महंत बृज मोहन दास,महंत धर्म दास जी गोला घाट उदासीन मंदिर, महंत वीरेंद्र कुमार दास जानकी कुंज, शरदजी मंदिर राजगोपाल,महंत पवन कुमार शास्त्री शत्रुहन निवास, महंत राजीव लोचन शरण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।