मंहगाई के खिलाफ वामदलों ने दिया धरना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार हो रही मूल्य वृद्धि और बेतहाशा बढ़ रही मंहगाई पर लगाम लगाने की मांग को लेकर वामदलों के देशव्यापी आह्वान पर बुधवार को तहसील सदर के तिकोनिया पार्क में तीनों वामपंथी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया और सरकार की जमकर आलोचना की।

भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव माता बदल और भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस के अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता तथा भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद के संचालन में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जब 23 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे आ गई और 90 प्रतिशत जनता की आमदनी में भारी गिरावट आ गई है, करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया हो ऐसी स्थिति में सरकार डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में पच्चीसों बार वृद्धि कर तथा दैनिक वस्तुओं के दामों को लगातार बढ़ा कर अपने चहेते पूंजीपतियों की तिजोरियां भरना चाहती है और आम जनता को गरीबी के दलदल में ढकेल देना चाहती है।

वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों और मंहगाई पर अविलंब रोक लगाए अन्यथा वामपंथी दल इस सवाल पर आंदोलन को और तेज करेंगे। वक्ताओं ने आगे कहा कि कोरोना आपदा से निपट पाने में विफल रहने, प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार , आसमान छूती मंहगाई के खिलाफ उठती हर आवाज को प्रदेश की योगी सरकार दबा रही है। राजनैतिक कार्यकर्त्ताओं नेताओं को नजरबंद करना, फर्जी मुकदमा कायम करना, डराना धमकाना आम बात होती जा रही है।

इसे भी पढ़े  अवध विवि ने रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के तहत विभागों से मांगे प्रस्ताव

योगी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट देने पर पूरी तरह आमादा है जिसका ज्वलंत उदाहरण जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में देखने को मिला। धरने को रामजी राम यादव, अशोक यादव, उमाकांत विश्वकर्मा, सम्पूर्णानंद बागी, अखिलेश चतुर्वेदी, सूर्यकांत पाण्डेय, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, मयाराम वर्मा, अवधराम यादव, धीरज द्विवेदी, राम सिंह, राजकपूर, बाबूराम यादव, शिवधर द्विवेदी, कृष्ण कुमार मौर्य, पप्पू सोनकर आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर उदय चंद यादव, अनिल कुमार, तिलकराम, रामनाथ तिवारी, मो 0 रफीक, अवधेश निषाद, राज कुमार प्रधान, विकास, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya