-अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी शामिल रहे। मौके पर कुलपति ने स्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि स्वामी जी भारतीय इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व में से एक है।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि सघर्ष जितना बड़ा होगा। जीत उतनी ही शानदार होगी। जो आज के समय में अत्यन्त प्रासंगिक है। कुलपति ने कहा कि इस महान व्यक्त्तिव के चरित्र का छोटा सा अंश अपने जीवन में अपना ले तो हमें सफल बनने से कोई रोक नहीं सकता। आज ऐसे महापुरूष के जन्मदिन पर विश्वविद्यालय परिवार गौरान्वित है। कुलपति प्रो0 गोयल ने विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत परिसर स्थित डॉ0 लोहिया, डॉ0 सरदार पटेल, गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठात छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसएस मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 राजेश कुमार सिंह, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी डॉ0 कपिल राना, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डॉ0 अंशुमान पाठक, शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 स्वाति सिंह, गिरीशचन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।