जेसीबी से गड्ढ़ा खोदकर दफना दी गयी गायें
बीकापुर-अयोध्या। बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के चौरे चंदौली गौशाला में एक साथ तीन गाय से अधिक गायों के मरने,एक गाय बीमार का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक चौरे बिजय बहादुर वर्मा हरकत में आए और मौके पर पहुंच कर जांच की। सभी गायों का भी चेकअप किया। जानकारी के अनुसार चौरे चंदौली गौशाला में सभी मवेशी सड़कों से पकड़कर स्थानीय प्रसाशन द्वारा गौशाला में भेजे गए थे, जिनके रख रखाव की जिम्मेदारी प्रबंधन समिति की है। पशु चिकित्सक बिजय बहादुर वर्मा ने परीक्षण कर बताया कि किसी प्रकार के संक्रमण से गायों की मौत नहीं हुई है। जबकि गायों की मौत अधिक वृद्ध होने का कारण बताया गया है कि गायों की मौत होने के बाद मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया और उन्हें पास के मैदान में सुबह ही जेसीबी से गड्ढा खोदवा कर दफना दिया गया था। वहीं होद में भरा पानी काफी गंदा दिखाई दिया,चारे की प्रबंध पर्याप्त नहीं है। ग्रामीण सुत्रो के मुताबिक पांच जानवरों की मौत ,एक बीमार होने बात सामने आई। सरकारी तंत्र तीन जानवर की मौत,एक बीमार की बात दूरभाष पर बताया है। गौशाला में हुई मौत की संख्या कितनी है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। अधिकारी के जांच के बाद भी सही जानकारी की पुष्टि होगी। जांच के लिए गौशाला में पहुंचे पशु चिकित्सक चौरे विजय बहादुर वर्मा ने हुई गाय की मौत का कारण ज्यादा उम्र दराज होना बताया गया है बीमार गाय की जांच की गई उनका उपचार किया।