-कहा-चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को जनाक्रोश रैली में जनता की सच्चाई आ जाएगी सामने
अयोध्या। रीडगंज -देवकाली मार्ग अवरूद्ध किए जाने के खिलाफ शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय का एकल धरना संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मार्ग बंद किए जाने पर होने वाले जनाक्रोश का एहसास प्रशासन को नहीं है।
इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सड़क बंद करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ प्रशासन को आसान दिख रहा है। उन्होंने एलान किया कि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस 27 फरवरी को जनाक्रोश रैली में जनता की सच्चाई सामने आ जाएगी।
पूर्व घोषणा के मुताबिक प्रातः 11 बजे से गांधी प्रतिमा पर प्रारंभ हुआ एकल धरना अपराह्न 2 बजे तक चला। चार मांगों पर आयोजित धरने में रीडगंज देवकाली मार्ग को प्रतिदिन अबाध रखने, गुलाब बाड़ी मैदान में भवन निर्माण सामग्री को एकत्र करवाने, अवैध बस स्टैंड बनाने के जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही करने तथा गुलाब बाड़ी मैदान में मिनी स्टेडियम बनाकर शहर के युवाओं को सौंपने की मांग शामिल हैं।
धरना स्थल पर समाजसेवी संस्थान के सुरेश यादव, अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संजय महेन्द्रा, कांग्रेस के युवा नेता शरद शुक्ल, भगतसिंह ट्रस्ट के सत्य भान सिंह, ज़फ़र इक़बाल, विश्व प्रताप सिंह अंशू,, विकास सोनकर, अब्दुल रहमान भोलू, अंकित पाण्डेय,ऋषिओम पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन किया।