-सरचार्ज माफी योजना में अभी तक 40 फीसदी ने ही कराया है पंजीकरण
अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रभावित राजस्व वसूली से हलकान बिजली विभाग ने व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की योजना शुरू की थी,लेकिन योजना के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान ठंडा बना हुआ है। हाल यह है कि योजना की अंतिम तिथि नजदीक होने के बावजूद अभी तक महज 40 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही सरचार्ज माफी के लिए आवेदन में रुचि दिखाई है। हलकान बिजली महकमे ने उपभोक्ताओं को चेताया है कि जल्दी से उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा ले नहीं तो यह योजना 31 जनवरी को खत्म हो जाएगी।
प्रदेश सरकार के बिजली महकमें की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के सरचार्ज को माफ करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह ने बताया कि यह योजना
एलएमवी 2,एलएमवी 4 बी तथा एलएमवी 6 श्रेंणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल के सरचार्ज को शत प्रतिशत माफ किये जाने की योजना लाई गई है। योजना 31 जनवरी तक चलनी है,हालांकि अभी जनपद में केवल 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है। जबकि 60 फीसदी उपभोक्ता पंजीकरण को अवशेष हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इस श्रेणी के उपभोक्ता ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।