अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आई0 ई0 टी0 संस्थान में स्टूडेंट एक्टीविटी क्लब के अन्तर्गत 21 मई से 24 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। खेल के प्रथम दिन कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें पुरुष वर्ग में अमन तथा महिला वर्ग में अरिफिया विजयी हुई। कब्बड्डी प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के मध्य मैच हुआ जिसमें रोमांचक मैच में आईईटी वारियर्स की टीम विजयी हुयी। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में कुल 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें संस्थान के छात्र मुस्कान एवं संदीप चैरसिया विजयी हुए। इस खेल प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में ज्योति यादव, आस्था कुशवाहा, नूपूर यादव, महेश चैरसिया एवं अनुराग सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।
खेल प्रतियोगिता के समन्वयक इं0 अमितेश पंडित ने बताया कि चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में कब्बड्डी, वालीबाॅल ,बैटमिंटन, टेबुल टेनिस, ताइक्वांडों, बॉस्केटबाल, शतरंज एवं कैरमबोर्ड जैसे खेल संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच होने है। स्टूडेंट एक्टीविटी क्लब की को-ऑर्डिनेटर इं0 समृद्धि सिंह ने बताया की संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रुरल एक्टीविटी क्लब के अन्तर्गत मलिकपुर गांव में तीन दिवसीय कैंप 26 मई से शुरु किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणो को तकनीकी ज्ञान, आनलाइन बैंकिंग, सुक्ष्म लघु उद्योग, कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे एम0एस0 ऑफिस, कम्प्यूटर टाइपिंग, पेंटिग इत्यादि के बारे मे बताया जाएगा ।
इस अवसर डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डॉ0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं0 चन्दन अरोड़ा, डॉ0 अतुल सेन, इं0 अभिनव, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 रमेश मिश्र, इं0 विनीत सिंह, इं0 साम्भवी शुक्ला, इं. कृति श्रीवास्तव, इं0 श्वेता मिश्रा, इं0 सुप्रिया त्रिवेदी, इं0 समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं0 अंकित श्रीवास्तव, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 नूपूर केसरवानी, इं0 ज्योति यादव, इं0 आस्था कुशवाहा, इं0 अवधेश दीक्षित, इं0 प्रवीन मिश्रा, इं0 अवधेश मौर्या, इं0 अनुराग सिंह, इं0 मनीषा यादव, इं0 निशान्त सिंह, इ0 पीयूष राय, इं0 दिलीप यादव, इं0 सुनील प्रभाकर, इं0 सौहार्द ओझा, इं0 शिक्षा जैन, इं0 आशीष पाण्डेय, इं0 निधि प्रसाद, इं0 रजनीश पाण्डेय, इं0 प्रदीप कुमार, इं0 अमित भाटी, इं0 अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर, इं0 दीपक कोरी, इं0 मुरली, इं0 दीपक खरे, इं0 चन्द्रशेखर वर्मा, इं0 महेश चैरसिया, इं0 आशुतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहें।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विवि आईईटी में हो रही ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …