in

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने सुखदेव मौर्य

-पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मिल्कीपुर का सम्पन्न हुआ चुनाव

मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ मिल्कीपुर के पदाधिकारियों का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया और दोपहर 2बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। कुल 96 मतों के सापेक्ष 91 सफाई कर्मचारियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया जिसमें दो मत अवैध घोषित कर दिए गए।

अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में सुखदेव मौर्य ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी राम शरण यादव को 9 मतों से पराजित किया, सुखदेव मौर्य को 49 मत जबकि प्रतिद्वंदी रामशरण यादव को 40 मत प्राप्त हुए। मंत्री पद के लिए ध्यानचंद मौर्य, कोषाध्यक्ष पद के लिए विमल कुमार,तथा संगठन मंत्री पद के लिए देवराज निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सुरेंद्र कुमार, राममिलन पाल, सनोज कुमार यादव मतदान स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान जय प्रताप यादव पूनम यादव, सुशीला ,उषा, प्रानपती, रेनू ,रामलाल, राजकुमार, लल्लन पांडे ,अनिल विश्वकर्मा, शत्रोहन, जगदीश, जगन्नाथ ,अवधेश कुमार यादव, अरमान अली सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कनिष्का मिस व उत्कर्ष तिवारी चुने गए मिस्टर फ्रेशर

शहीद ‘बिस्मिल’ का टूटेगा एकांतवास, अशफाक-लाहिड़ी रोशन भी होंगे साथ