बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के सेनवर्षा मुसलमीन गांव में गुरूवार की पूर्वांहन 19 वर्षीय युवती ने दुपटटे के सहारे फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर लेने की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। इस दुखद घटना से घर में कोहराम मच गया है। मृतका पूजा दिनेश गौड की पुत्री थी। दिनेश गौड दैनिक मजदूरी पर काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। दिनेश गौड की 3 सन्तान है जिसमें पूजा 19 वर्ष ममता 16 वर्ष व दीपक 12 वर्ष का है। घटना के बारे में बताया गया कि जब परिवारीजन काम पर गये हुए थे पूजा ने दुपट्टे के सहारे खपरैल से बने घर के कमरे में बांस की बणेर के सहारे दुपट्टे से फांसी के फंदे में झूल गई। छटपटाहट भरी चींख सुनकर जब अगल बगल के पडोसी किसी अनहोनी की अशंका में उसके घर पहुचे तो अन्दर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गये। आनन फानन में गुहार पर आये गाॅव के लोगो ने किसी तरह फंदे से छुडाकर पूजा का लिटाया किन्तु जब तक लोग उसे उपचार के लिये ले जाने की व्यवस्था करे तब तक पूजा ने दम तोड दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुचे और आवश्यक जांच पडताल के बाद मृतका के शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर पेशा दिनेश गौड की पुत्री पूजा ने आत्महत्या क्यों की यह रहस्य अभी भी बरकरार है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है। घटना से घर में कोहराम मचा है।
फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या
12
previous post