मिल्कीपर । इनायतनगर थाने के शाहगंज पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम ढेमा शिवबक्श राय में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि ग्राम ढेमा शिवबक्शराय निवासी सहतूराम (45) ने अपने घर में लगी सीमेंट चद्दर की पाइप से गमछे के सहारे लटककर आत्महत्या कर लिया।घटना मंगलवार रात की बताई जाती है। ग्रामीणों के अनुसार सहतूराम काफी दिनों से बीमार चल रहा था। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इनायतनगर थाने के शाहगंज पुलिस चैकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर बीरेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad InayatNagarPolice अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …
161 Comments