आत्महत्या के पहले होता है मादक खिंचाव  : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

♦   पायलट रिपोर्ट कार्यशाला में डा आलोक मनदर्शन ने युवाओं के मन मे आत्महत्या के ख्याल आने पर बचाव की दी जानकारी

♦  विश्व आत्महत्या रोधी दिवस माहपूर्व पायलट रिपोर्ट कार्यशाला

डा. आलोक मनदर्शन

डा. आलोक मनदर्शन ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मद्देनजर माहपूर्व पायलट रिपोर्ट पर जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यशाला में बताया कि आज के युग में आत्महत्या एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है और इसके सबसे ज्यादा हाई रिस्क ग्रुप में किशोर व अल्प आयु युवा वर्ग आ चुके हैं। इन्टरनेशनल एसोसियेशन फार सुसाइड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार भारत के कुल 30 प्रतिशत किशोर व अल्प आयु युवाओं के मन में आत्म हत्या के विचार बहुत की ज्यादा हावी हो चुके है। यह एक गंभीर चिन्ता एवं समाधान का विषय है क्योंकि आज का किशोर व युवा ही देश के लिए कल का मानव संसाधन साबित होता है, अतः यह एक राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय चिन्ता का विषय बन चुका है।

आत्म हत्या के विचार के विभिन्न चरणः-

जिला चिकित्सालय के किशोर मनोस्वास्थ्य परामर्शदाता डा0 आलोक मनदर्शन के अनुसार आत्म हत्या के विचार पहले तो पैसिव रूप में आते हैं। जिससें कि किसी प्राकृतिक आपदा, बीमारी, दुर्घटना इत्यादि में जीवन समाप्त हो जाने की प्रबल इच्छा पैदा होती है। परन्तु स्वयं से आत्म हत्या के कृत्य करने से वह बचना चाहता है। मगर धीरे-धीरे ये आत्महत्या के विचार सक्रिय रूप ले लेते हैं तथा व्यक्ति आत्म हत्या के कृत्य को स्वयं अंजाम देने पर इस कदर आमादा हो जाता है कि उसके मन में सुसाइड का कृत्य एक मादक खिंचाव बन जाता है जिसे मेंन्टल हाईजैक कहा जाता है और फिर आत्म हत्या के विभिन्न तौर तरीकों पर ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर देता है और आत्म हत्या का कृत्य कर बैठता है। कई असफल आत्महत्या के कृत्य जिसको पैरा सुसाइड कहते हैं के बाद वह सुसाइड करने में सफल भी हो जाता है।

बचाव व उपचार-

मनोस्वास्थ्य जागरूकता व परिस्थितियों से अनुकूलन की क्षमता में कमी तथा दुनिया को केवल काले और सफेद में देखने की मनोवृत्ति इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। वही दूसरी तरफ बनावटी व्यक्तित्व विकार, चिन्तित व्यक्तित्व विकार, उन्मादित व्यक्तित्व विकार तथा सर्वश्रेष्ठ दिखने का व्यक्तित्व विकार भी काफी हद तक जिम्मेदार है। रही-सही कसर अभिभावकों की फाल्टी पैरेटिंग, अति अपेक्षित मनोदशा व पीयर पे्रशर व तुलनात्मक आकलन है। सोशल मीडिया व नेट फीलिया भी किशोरों की नकारात्मक भावनात्मक उड़ान को काफी बढ़ावा दे रहे हैं जिससे कि, उनमें एकांकीपन, नशाखोरी, फैन्टेसी फिलिया, जेंडर फिलिया व हीरोइज्म के द्वारा बिना सोचे समझे नकारात्मक कदम ले लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं।
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya