सपा कार्यकारिणी से मांगा सुझाव, दिया चुनाव जीतने का मंत्र

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

लोकसभा चुनाव प्रभारी राममूर्ति वर्मा ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या। पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक नामांकन करेंगे। यह बातें लोक सभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में कहीं। श्री वर्मा ने कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद पार्टी के लोगों से क्रमवार बातचीत की और चुनाव जीतने के लिये सुझाव माॅंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों से परिचय लिया और चुनाव जीतने के लिये मंत्र भी दिया। बैठक में मौजूद जिला कार्यकारिणी व प्रकोष्ठों और विधान सभा अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों ने प्रभारी को सुझाव दिये। श्री वर्मा ने कहा कि सभी बातें भूलकर सभी लोग लोकसभा प्रत्याशी बनकर वार्ड, जोन, सेक्टर व बूथ स्तर पर चुनाव में जुट जायें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की लड़ाई को अन्तिम दम तक लड़ना होगा। गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिये कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के पाॅंचों विधान सभाओं में प्रचार-प्रसार करने हेतु सपा-बसपा व रालोद के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बना ली गयी है। बैठक में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि अयोध्या के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में गठबन्धन के कार्यकर्ता सबक सिखायेंगे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक में जिला कार्यकारिणी के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विधान सभा अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि 11 अप्रैल गुरूवार को होने वाले नामांकन पत्र भरने के लिये गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव सपा कार्यालय लोहिया भवन से निकलेंगे। नामांकन को सफल बनाने के लिये लोकसभा प्रभारी व सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के लिये गठबन्धन प्रत्याशी श्री सेन सपा कार्यालय से निकलकर रीडगंज, चैक, रिकाबगंज, सिविल लाइन होते हुए कचेहरी पहुॅंचकर नामांकन करेंगे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya