अयोध्या। यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश पासी का कहना है कि यहां की मिले जिले के गन्ना किसानों को खरीद में विशेष प्राथमिकता देंगी। घटतौली नहीं होगी तथा समय से किसानों को भुगतान भी प्राप्त होगा। चीनी की रिकवरी मिलें कम दिखाती है इस पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। किसानों को सभी सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकताओं में है।
गन्ना मंत्री ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल द्वारा गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं का जिक्र करने पर यह बात कही। उन्होने कहा कि मिलों का संचालन समय से होगा। मिले शुरु होने से पहले एक बार स्थानीय किसानों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक के दौरान किसानों से जमीनी स्तर पर आने वाली उनकी समस्याओं की जानकारी ली जायेगी। इन समस्याओं को हर स्तर से दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों तथा गरीबों के विकास को लेकर संकल्पित है। किसानों की आय को बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है। इस अवसर पर राममोहन भारती, राधेशाम त्यागी, इन्द्रभान सिंह, प्रो केएम सिंह, रामधीरज पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, महंत श्याम सिंह, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।
मिल शुरु होने से पहले गन्ना किसानों के साथ बैठक करेंगे गन्ना मंत्री
11
previous post