संगठन और बूथ दुरूस्त मजबूत होने पर ही मिलेगी लोकसभा चुनाव मे सफलता: भदौरिया

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 विधान सभा वार बूथ कमेटियों की एमएलसी आनन्द सिंह भदौरिया ने की समीक्षा

फैजाबाद। जिला, महानगर, पार्टी के प्रकोष्ठों व पांचों विधान सभा संगठन और विधान सभा वार बूथ कमेटियों की समीक्षा सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई। विधान परिषद सदस्य व समीक्षा प्रभारी आनन्द भदौरिया ने क्रमवार समीक्षा की। श्री भदौरिया ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव की चुनौतियों को मजबूत संगठन और बूथ कमेटियों से ही सफलता पायी जा सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मजबूत संगठन और बूथ कमेटी तैयार करना सभी पदाधिकारियों का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कल के हिन्दुस्तान के भविष्य अखिलेश यादव का संदेश लेकर आया हूँ। उन्होंने कहा कि संगठन और बूथ यदि दुरूस्त हो जायें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी सफलता मिलेगी। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन जिला सचिव बख्तियार खान ने किया। समीक्षा प्रभारी श्री भदौरिया का पार्टी कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत हुआ। महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने बुकें भेंटकर स्वागत किया। श्री भदौरिया ने बैठक में मौजूद जिला कार्यकारिणी, महानगर, विधान सभा व पार्टी के प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से संगठन व बूथों के बारे में क्रमवार जानकारी ली और पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके मोबाइल नम्बर भी नोट किये। उन्होंने पार्टी प्रकोष्ठों व विधान सभा और महानगर की नियमित मासिक बैठकों के बारे में व गठन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पार्टी कार्यालय के लेखा-जोखा व मासिक चन्दे की भी जानकारी ली। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भाजपा के एजेन्ट बनकर काम कर रहे हैं और सपा के समर्थकों को चिन्हित करके वोटर लिस्ट से उनका नाम कटवा रहे हैं। बैठक में मौजूद रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ‘रूश्दी मियाॅं’ ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं पार्टी एक परिवार है यदि किसी कार्यकर्ता को किसी बात से शिकायत या तकलीफ है तो परिवार की बात परिवार में ही करें और पार्टी नेतृत्व को अवगत करायें। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रभारी श्री भदौरिया ने बैठक के बाद बन्द कमरे में विधान सभा वार पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से संगठन व बूथ के बारे में अलग-अलग विस्तार से चर्चा की और संगठन और बूथ कमेटियों को मजबूत और दुरूस्त करने के लिये जरूरी निर्देश दिये। प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या विधान सभा क्षेत्र ग्रामीण में 5 जोन, 17 सेक्टर व 200 बूथ, महानगर में 5 जोन, 25 सेक्टर व 211 बूथ, बीकापुर में 6 जोन, 25 सेक्टर व 419 बूथ, रूदौली में 5 जोन, 25 सेक्टर व 395 बूथ, गोशाईगंज में 11 जोन, 30 सेक्टर व 452 बूथ और मिल्कीपुर में 5 जोन, 27 सेक्टर व 433 बूथों की सूची पर श्री भदौरिया ने चर्चा की। समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, भागीरथी तिवारी, निशात अली खान, छात्र नेता संजय यादव, एजाज अहमद, शैलेन्द्र यादव, दान बहादुर सिंह, त्रिभुवन प्रजापति, सरफराज नसरूउल्ला, ओरौनी प्रसाद पासवान, शिवबरन यादव पप्पू, कृष्ण कुमार पटेल, छोटेलाल यादव, सियाराम निषाद, वेद प्रकाश यादव, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, हिदायत उल्ला वारसी, विशालमणि यादव रिक्की, राम नरेश गुप्ता, हरेन्द्र यादव, जनार्दन पाण्डेय बब्लू, सनी यादव, राम सुन्दर यादव, देशराज यादव, निर्मल वर्मा, शादमान खान, अंसार अहमद बब्बन, राम बक्श यादव, मंजीत यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव व पार्टी के पार्षद विशाल पाल, हाजी असद, रामभवन यादव, मो0 फरीद कुरैशी, कमलेश सोलंकी, महेन्द्र पाण्डेय, जगतनारायण यादव, रिजवान हैदर, लक्ष्मण कनौजिया, वकार अहमद, अर्जुन यादव सोमू, इरशाद इदरीशी, अजय पाण्डेय, मो0 नौशाद, राम अंजोर यादव सहित पार्टी के प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya