समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की बैठक
फैजाबाद। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विष्वविद्यालय के कौटिल्य प्रषासनिक सभागार में 15 सितम्बर 2018 को होने वाले 23 वें दीक्षान्त समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में समस्त संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष सम्मिलित हुए। उक्त आयोजन के दृष्टिगत कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन विष्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा। ज्ञात हो कि विष्वविद्यालय का 23 वां दीक्षान्त समारोह आगामी 15 सितम्बर 2018 को आयोजित किया जा रहा है। दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेष राम नाइक करेंगे। मुख्य अतिथि एवं मानद उपाधि प्राप्त कर्ताओं हेतु नामों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। दीक्षान्त समारोह हेतु सभी षिक्षकों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, कार्य परिषद सदस्यों एवं विद्या परिषद के सदस्यों सहित सम्मिलित होने वाले छात्रों हेतु सफेद कुर्ता एवं पैजामा या धोती, एवं छात्राओं के लिए सफेद सलवार सूट या साड़ी का डेªस कोड निर्धारित किया गया है। दीक्षान्त समारोह हेतु विभिन्न समितियों के पुर्नगठन हेतु समस्त विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग के षिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने को कुलपति जी ने निर्देषित किया है। जिससे की कमेटियों में समस्त षिक्षकों की सहभागिता सुनिष्चित कराते हुए कार्यषील बनाया जा सके। पूर्व की तरह इस वर्ष भी गोल्ड मेडलिस्ट के अभिभावकों को भी आमन्त्रित करने की व्यवस्था है। दीक्षान्त समारोह हेतु दूसरी महत्वपूर्ण बैठक षीघ्र ही आहूत की जायेगी। जिसमें कमेटियों की संस्तुति की जायेगी। इस बैठक में उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्तअधिकारी लाल प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक व कार्यवाहक कुलसचिव एस. एन. पाल के अतिरिक्त विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 आर0 के0 तिवारी, संकायाध्यक्ष कला प्रो0 नन्द किषोर तिवारी, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 एस0 एन0 षुक्ल, प्रो0 के0 के0 वर्मा, आई0ई0टी निदेषक प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 हिमांषु षेखर सिंह, प्रो0 सिद्वार्थ षुक्ला, प्रो0 फारूख जमाल, डा0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, ई0 आर0 के0 सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय आदि उपस्थित रहे।