-मण्डल के दर्जनों उत्कृष्ट शाखा डाकपालों को किया गया सम्मानित
अयोध्या। प्रधान डाकघर में अयोध्या जनपद के सैकड़ों शाखा डाकपालों, ओवरसियर के साथ अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने डाक वितरण प्रणाली, सुकन्या समृद्धि, बचत एवं डाक जीवन बीमा को वर्ष 2023-24 में गति देने के उद्देश्य से बैठक किया । दर्जनों डाक कर्मचारियों को पिछले वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मेहनत और लग्न से कार्य किया जाय तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है और कहा कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है औऱ इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है । साथ ही श्री सिंह ने कहा कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा हमारे विभाग के दो अत्यंत ही महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं है परन्तु हम सभी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अभी तक उस गति को पाने में सफल नहीं हो सके है जिसकी हमें आवश्यकता हैद्य जबकि इस योजना से कम प्रभावी व लाभदायक बीमा स्कीम को अन्य बीमा कंपनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करके आम लोगों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं अतः हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों के अन्य बीमा कंपनी के स्कीम से तुलनात्मक अध्ययन करके लोगों को आकर्षित करने की महती आवश्यकता है
इस दौरान श्री सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि जनता आसपास की सभी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खुलवाकर करें समाजिक दायित्व का निर्वहन । इस दौरान में विगत वित्तीय वर्ष पीएलआई व आरपीएलई में उत्कृष्ट प्रदर्शन पूनम सिंह कोटसराय, नीलू सोनी चिर्रा मोहम्मदपुर, हरदेव महोली उपरहार, प्रमोद कुमार यादव हैदरगंज, राजेन्द्र प्रसाद यादव धनेचा तथा खाता खोलने में उमा सिंह पहाड़पुर, सुरेश कुमार उमापुर, राकेश मिश्रा ऐहार, सौरभ यादव पारा ताजपुर के शाखा पोस्टमास्टर को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को आज से ही लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता को सूचीबध करके जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर देंना चाहिए । उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब किसानो के लिए यह ख़ास बीमा योजना किसी बीमा कम्पनी से सस्ती एव अधिक फायदेमंद है लेकिन अधिक ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नही होने से वह अन्य महगी बीमा कम्पनी कि पालसी ले लेते है जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है । इस दौरान सहायक अधीक्षक अनिल दूबे, राजेश्वर दूबे, हिमांशु शुक्ला, मैनेजर चेतन जायसवाल, अनूप कुमार सिंह हिमांशु कनौजिया आदि सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।