यातायात के नियमों से छात्रों को कराया गया परिचित

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। इण्टरनेशनल रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम सोसाइटी (आई.आर.एस.ए.पी.) के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित छात्रों को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (पर्वतन) द्वारा राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। इस मौके पर सीओ अरविन्द चौरसिया द्वारा बताया गया सड़क सुरक्षा के लिये पुलिस विभाग भी जिम्मेदार होता है यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के अनुपालन के लिये निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम किया जाता रहता है परन्तु आम जनता द्वारा असहयोग किया जाता है जिस कारण से निरन्तर दुर्घटना होती रहती है और विभिन्न समस्यायें भी उत्पन्न होती है, जिसके लिये आवश्यक है कि जनता द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाये और होने वाली निरन्तर समस्या से बचा जा सके जिसके लिये इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को निरन्तर किये जाने की आवश्यकता है, क्योंकि दुर्घटना एक राक्षस है, जो नियमों का उल्लंघन करता है वो राक्षस के चपेट में आ जाता है फिर चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो, नेता हो या आम आदमी हो, सभी को यातायात नियमों का अनुपालन करते हुये सड़क सुरक्षा में सहयोग करना चाहियें जिससे दुर्घटना एवं समस्याओं में कमी आ सके। जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया कि एक बार मेरे साथ भी दुर्घटना घट चुकी है जब मैं चार पहिया वाहन से सफर कर रहा था तो ऐसी दुर्घटना घटी की मेरे सीने में चोट लग गयी जिसका उपचार आज भी चल रहा है मेरे द्वारा सीट बेल्ट लगाने के कारण मैं उक्त दुर्घटना में बच सका इसलिये आवश्यक है कि जब कोई भी व्यक्ति बाइक चलाये तो वह हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये और जो चार पहिया वाहन चलायें तो वह सीट बेल्ट स्वयं भी लगाये और बैठने वाले को भी सीट बैल्ट लगाने हेतु प्रेरित करें, जिससे दुर्घटना में कमी आ सके, सड़क सुरक्षा हेतु सभी कालेजों में अगले सत्र में इसी प्रकार विभिन्न कार्यक्रम करायें जायेंगे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (पवर्तन) एस0डी0 सिंह द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक छात्र/अधिकारी, कर्मचारी, राजनेता एवं कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का स्वयं पालन करें और अन्य लोगां को भी प्रेरित करें कि वे भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर कराया जा रहा है, जिससे सभी छात्र-छात्रायें जागरूक हों और अपने सभी परिवार और मोहल्ले के सभी लोगों को जागरूक करें। इसी के अन्तर्गत आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है, राजकीय इण्टर कालेज फतेहगंज के गोविन्द राम द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को यह निर्देशित किया गया कि जो छात्र बाइक चलाते है या सीख रहे है, वे अवश्य हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये और अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करें कि वे भी सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करें।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya