अयोध्या। डी0 आर0 एम0 पब्लिक स्कूल में छात्र संसद में चयनित विद्यार्थियों ने सामूहिक शपथ ली। विद्यालय के एम0 पी0 हाॅल में खेल प्रशिक्षक आमोद शंकर पाण्डेय व कोआर्डिनेटर अमरदीप पाण्डेय के दिशानिर्देशन में छात्र संसद चुनाव स्थल सुनिश्चित किया गया। पंक्तिबद्ध विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी इच्छानुसार प्रतिभागियों को अपने बहुमूल्य वोट दिये। चुनाव की प्रक्रिया पूर्णरूपेण आम चुनाव की तरह सम्पन्न किये गये। वोट देने वाले विद्यार्थियों की उॅगलियों पर काली स्याही लगाकर देश में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया समझाई गई। इस छात्र संसद चुनाव में सर्वप्रथम स्कूल कैप्टन ब्वाॅयज विश्वास शुक्ला कक्षा-10, आयुषी पाठक, कक्षा-11, स्कूल वाइस कैप्टन मोहम्मद अकरान, स्नेहा गुप्ता, डिसिप्लिन कैप्टन कृतिका सिंह, शिवांश सिंह, स्पोटर््स कैप्टन हर्षित तिवारी, अर्पिता वर्मा, हाॅबी कैप्टन रवि पाठक, आकृति सिंह, पीटी एवं प्रेयर इंचार्ज हर्षित शर्मा, आयुषी यादव, सुभाष हाउस कैप्टन उत्कर्ष वर्धन, मुस्कान वर्मा, गाॅंधी हाउस कैप्टन प्रांजल मिश्रा, सिम्मी गुप्ता, नेहरू हाउस कैप्टन चिराग, मनाली चैहान, पटेल हाउस कैप्टन सनी यादव व साक्षी पाण्डेय चयनित किये गये।
उक्त सभी को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव ने उनके कर्तव्यों हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती सीमा तिवारी व समस्त अध्यापक व अध्यापिकागण उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डी0 आर0 एम0 पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों ने ली छात्र संसद की शपथ
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
165 Comments