फैजाबाद। डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के कुलपति के द्वारा उत्तर पुस्तिका पुनः मूल्यांकन 3 हजार रूपये प्रति कापी किये जाने पर विरोध दर्ज कराते हुए छात्रों ने आन्दोलन करने की चेतावानी दिया है। इस सम्बन्ध में छात्रों ने आभाष कृष्ण यादव कान्हा के नेतृत्व में हुई पत्रकार वार्ता में कहा गया है कि कुलपति से हमारी मांग है कि छात्र हित में पुनः मूल्यांकन निशुल्क कराया जाए। छात्र नेता कान्हा ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का यह एकमात्र विश्वविद्यालय है। जहां इस वर्ष बीएससी तृतीय वर्ष के 80 प्रतिशत छात्र छात्राएं फेल कर दिये गये यदि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही किया गया होता तो ऐसा परिणाम न होता छात्र आन्दोलन व मीडिया के दबाव में कुलपति ने अपनेे आफीशियल वेवसाइट पर लिंक जारी किया कि जो छात्र अपनी कापी का पुनः मूल्यांकन करवाना चाहता है उसे प्रति विषय 3 सौ रूपये जमा करने होगें जिसकी द्वितीय कापी उसके जीमेल एकाउन्ट से प्राप्त होगी । अगर छात्र को लगता है कि छात्र की कापी गलत जांची गयी है तो पुनः मूल्यांकन के लिए उसे 3 हजार रूपये जमा करना होगा छात्र नेता ने यह भी बताया कि जारी लिंक में बीएससी तृतीय वर्ष का आप्सन ही नही है । ऐसे में छात्र पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन कैसे करे बड़ी समस्या है। 1974 में स्थापित इस विश्व विद्यालय से जुडे़ है जहां गरीब किसान मजदूर के ज्यादातर लड़के लड़कियां पढ़ते है। पत्रकार वार्ता में सन्नी यादव, अर्जुन यादव,अरूण सिंह राहुल यादव, मो0 सौहेल ,प्रहर्ष राय , शादमान खान, मो0 चांद अजय रावत आदि मौजूद रहे।
मूल्यांकन शुल्क को लेकर छात्र करेंगे आन्दोलन:कान्हा
12
previous post