विद्यार्थियों को मीडिया संस्कारों को अपनाना होगा : डॉ. शाह अयाज

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में आधुनिक मीडिया : एक विर्मश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन


अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडियाः एक विर्मश विषय पर संगोष्ठी को आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आईसीएन इण्टरनेशनल मीडिया गु्रप के मुख्य संपादक डॉ. शाह अयाज सिद्दीकी रहे। विशिष्ट अतिथि आईसीएन यूपी के ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार सिंह राना व अध्यक्षता एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शाह अयाज ने कहा कि आधुनिक मीडिया का क्षेत्र बहुत बड़ा है। यह मीडिया एक वैश्विक प्लेटफार्म के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक मीडिया के समक्ष चुनौतियां काफी बड़ी है। इसे अपनी विश्वनीयता बनाये रखने के लिए के अनुशासित रहना होगा।

कार्यक्रम में उन्होने कहा कि छात्रों को अपनी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाये रखनी होगी। मीडिया कवरेज में शब्दों का चयन एवं प्रस्तुति में शालीनता एवं मीडिया संस्कारों को अपनाना है। एक पक्षीय रिपोर्टिंग से बचना होगा। वर्तमान में एआई मीडिया के लिए सुविधापूर्ण जरूर है परन्तु इस पर आत्याधिक निर्भरता आपकी रचनात्मकता को कमजोर कर देगी। तकनीक का उपयोग अवश्य करे। परन्तु उसकी पराधीनता भविष्य के लिए ठीक नही है। कार्यक्रम में डॉ. शाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आज भी मीडिया कवरेज से वंचित है। इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आईसीएन यूपी के ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार सिंह राना ने कहा कि आधुनिक मीडिया में बेहतर संवाद एवं लेखन में निपुणता आवश्यक है। मीडिया में प्रयुक्त होने वाली तकनीक का स्वरूप दिनो दिन बदल रहा है। प्रभावी रिपोर्टिंग के विषय का ज्ञान आवश्यक है। निरन्तर अपने आपको अपडेट करते रहे।

इसे भी पढ़े  समाजसेवी राजन पांडेय का कंबल वितरण महाअभियान शुरू

आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि आधुनिक मीडिया परम्परागत मीडिया से कहीं आगे बढ़ चुका है। अब पलक झपकते ही खबरें डिजिटल प्लेट फार्म पर डिस्पले हो जाती हैं। इसमें समय की प्रतिबद्धता एवं संवाद कौशल पर केद्रिंत करने की आवश्यकता है। इस दौरान डॉ. शाह अयाज व बर्नाली बोस की पुस्तक जर्नलिज्म इन डिजिटल इरा का विमोचन किया गया। इसके अलावा छात्रों के ट्रेनिंग कराने पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा अनुश्री यादव ने किया व धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डॉ0 राजनारायण पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ0 अनिल कुमार विश्वा के अलावा विद्यार्थियों में आदित्य, बृजेश, गीतांजली, आशु, पारूल, प्रियंका, तन्या, शगुन, शिवांगी, विवेक, दीप गोपाल, कल्याणी, एकता, शाम्भवी, कामिनी, गार्गी, दिवाकर, गौरव, निखिल, सुगन्धा, मानसी, निहारिका, आदर्श, प्रशांत सहित अन्य मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya