कृषि की शिक्षा ग्रहण कर अपने गांव, घर में खेती का कार्य जरूर करें छात्र : डॉ बिजेंद्र सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने गुरूवार को विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता , निदेशक , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित किया। बैठक में कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में अब तक किए गए कार्यों एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं निर्देशित किया गया कि पूर्व व भविष्य के कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए।

बैठक में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विशेष रूप से विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्रों का डिग्री अभी तक निर्गत कर दी गई है की नही, महालेखाकार द्वारा लगाई गई आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा क्या कार्रवाई की गई है एवं प्रगति का विवरण , वर्तमान में चल रहे कोरोना टीकाकरण की प्रगति, अकादमिक सत्र 2020-2021 की परीक्षा का आयोजन तथा नए अकादमिक सत्र 2021-22 के आरंभ करने के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्यवाही एवं प्रगति का विवरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में की गई कार्रवाई, विश्वविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य संबंधित समीक्षा एवं प्रगति, विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित रिट याचिकाओं से संबंधित सूचना तथा प्रगति , नैक ग्रेडिंग के संबंध में बनाई गई रणनीति पर कार्यवाही एवं प्रगति ,

विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाए जाने के संबंध में की गई कार्रवाई एवं विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए रोस्टर संबंधी अभिलेख पर की गई कार्यवाही का प्रगति, रिपोर्ट, महिलाओं के उत्थान हेतु विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्य आदि विषयों पर बृहद रूप से चर्चा की गई तथा कुलपति द्वारा समस्त अधिष्ठाता को निर्देशित किया गया कि कृषि की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को ऐसी शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वे अपने घर गांव पर खेती का कार्य अवश्य करें ।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वी एन राय ,डॉ ओपी राव ,डॉ वेद प्रकाश, डॉ आर के जोशी, डॉ प्रमानिक ,निदेशक डॉ ए पी राव ,इंजीनियर ओमप्रकाश ,डॉ हरीशचंद्र सिंह, डॉ आर सी तिवारी , डॉ डी के द्विवेदी, डॉ रविंदर सिंह ,डॉ सीताराम मिश्रा, डॉ जसवंत सिंह डॉ साधना सिंह, डॉ एस पी सिंह, डॉ सुमन मौर्या ,डॉ शंभू गुप्ता ,डॉ सुबोध सचान ,इंजीनियर एस एस सिंह आदि सम्मिलित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya