तम्बाकू नियंत्रण को लेकर छात्र-छात्राओं दिलाई शपथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। तम्बाकू नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है इसकी रोक थाम के लिए बहुत कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी नशा मुक्त हो कुछ इस तरह के प्रयास किये जाए द्य तम्बाकू सेवन कैंसर का प्रमुख कारण यह कहना है जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय मोहन का । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत,देव वेफेयर एजुकेशनल सोसायटी में विद्यालय के छात्रों और छात्राओं को येलो लाइन कैंपेन, तम्बाकू न प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच नोडल जिला तम्बाकू नोडल अधिकारी ने बताया कि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे द्वारा प्रस्तुत किए आँकड़ों के अनुसार देश भर में लगभग 27.5 करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं जिसके कारण लगभग 9 लाख लोग प्रतिवर्ष कैंसर से ग्रसित होते हैं। उन्होने बताया कि किशोरों में तम्बाकू सेवन करने की प्रवृति का बीते कुछ सालों में काफी वृद्धि हुयी है। उन्होने तम्बाकू सेवन से होने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि तम्बाकू सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है। इसके अलावा उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, दाँतों की समस्या एवं साँस संबंधित जैसे विभिन्न रोग भी तम्बाकू सेवन से ही होते हैं। उन्होने बताया कि तम्बाकू सेवन से फेफड़े एवं मुँह के कैंसर की होने की संभावनाएं बहुत अधिक हो जाती है। इसके अलावा गर्भवती महिला द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार का नशा गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है जिसके कारण बच्चे की गर्भ में मौत या गंभीर फेफड़ों की बीमारी हो सकती है। और उन्होंने देव वेफेयर एजुकेशनल सोसायटी में विद्यालय के छात्रों और छात्राओं को येलो लाइन कैंपेन, तम्बाकू न प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। डॉ. अजय मोहन ने पैसीव स्मोकिंग के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि सक्रीय ध्रूमपान की ही तरह निष्क्रिय ध्रूमपान भी स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। उन्होने बताया कि ध्रूमपान करने से फैलने वाले धुएं की चपेट में आने से भी खून का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर, आँतों का कैंसर एवं साईनस कैंसर हो सकता है। उन्होने बताया कि 13 से 15 वर्ष के 22 प्रतिशत बच्चे घर में होने वाले ध्रूमपान के धुएँ से एवं 13 से 15 वर्ष के 37 प्रतिशत बच्चे सार्वजनिक स्थानों पर फ़ैलने वाले धुओं से प्रभावित एवं बीमार हो रहे हैं। यूपीवीएचए.के क्षेत्रीय समन्वयक दिलीप कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि प्रति दिन 5500 नये बच्चे तम्बाकू का सेवन कर रहे हैं, इस लिऐ धारा 6ठ के अन्तर्गत स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबंधित हैं। एसीएमओ आरसीएच जिला तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. अजय मोहन ने बताया कि सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पादों के व्यापार, विज्ञापन, वाणिज्य उत्पादन एवं वितरण संबंधित कानूनी अधिनियमों के बारे में वृस्तृत से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इसके संबंध में मुख्य रूप से चार धाराएँ लगाई गयी हैं। धारा -4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपाण अपराध, धारा-5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर रोक, धारा-6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को तम्बाकू उत्पाद बेचना अपराध एवं धारा- 7 के अंतर्गत बिना चित्रित एवं वैधानिक चेतावनी को तम्बाकू उत्पाद के पैकेट बेचना अपराध है। किसी भी परिस्थिति में धारा-4 के उल्लंघन पर 200 तक का जुर्माना, धारा-5 के उलंघन पर एक साल से पांच साल की कैद व 1000 से 5000 रुपए का जुर्माना एवं धारा-6 का उल्लंघन करने पर 200 रुपए तक का जुर्माना एवं धारा- 7 का उल्लंघन करने पर 1000 से 10000 रुपए का जुर्माना या कारावास हो सकता है। इस कार्यक्रम में अनन्त प्रताप सिंह , राम अनुज सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य एंव सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya