नेत्र चिकित्सक से मांगा था 50 हजार
अयोध्या। अयोध्या के प्रमुख नेत्र चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर धमकी देने व 50 हजार रूपये मांगने के प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस.के. सिंह ने बताया कि सुनयन आई हास्पिटल तेलटोला के चिकित्सक डा. गजेन्द्र पाल से फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी। चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम व सर्विलांस टीम के अलावां मुखबिरों का जाल बिछाया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर 2 नम्बर को जिला चिकित्सालय पानी टंकी के पास अभियुक्त अनुराग मिश्र पुत्र राजकुमार मिश्र मूल निवासी ग्राम कोटिया थाना खण्डासा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सैमसंग कीपैड जिसमें लगा सिम नम्बर 7068201103 बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि डा. गजेन्द्र पाल को 29 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन से रंगदारी की मांग की थी।
दूसरी ओर डा. गजेन्द्र पाल ने बताया कि 25 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे एक अज्ञात फोन आया था जिसपर उन्हें धमकी दी गयी थी इसके बाद 29 अक्टूबर को पुनः अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि 50 हजार रूपये दे दो नहीं तो अगली दीवाली नहीं देख पाओगे। डाक्टर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बताया जाता है कि अनुराग मिश्र मूल रूप से ग्राम कोटिया का निवासी है परन्तु देवकाली में रहकर वह राजकीय इण्टर कालेज में पढ़ाई कर रहा था।