बीकापुर। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का काफी प्रयास किये जाने के बाद पनकी कानपुर निवासी निर्भय पांडे के नाम से हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बुधवार की भोर पांच बजे नगर स्थित मलेथू कनक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पटरियों के बीच अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।हादसे की सूचना पाकर मौके ओर पहुची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटा कर प्लेटफार्म पर रखा।जहां शव को देखने के लिए कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना बीकापुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और मृतक युवक के पास से मिला बैग में रखा काफी किताब से यह तो साफ हो गया कि यह छात्र है जो डा०राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आईटी दितीय की पढ़ाई कर रहा था। मोबाइल नंबर मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बात किया तो पता चला कि मृतक युवक पनकी कानपुर का निवासी है जो मनकापुर से इलाहाबाद जाने वाली सरजू एक्सप्रेस से युवक अपने मामा के घर जाते समय मलेथू कनक स्टेशन के पास यह हादसा हो गया। सुबह सुबह बीकापुर नगर पंचायत के रामपुर परेई निवासी कृष्ण सिंगार मिश्रा शौच के जाते देखा कि बीच रेलवे पटरी पर युवक का सिर कटा पड़ा है स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चाक घर भेज दिया गया है। कोतवाली के एस आई राम बचन राम व भीमसेन यादव ने बताया कि ट्रेन से गिरा होगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur ट्रेन से कटकर छात्र की मौत
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …