अयोध्या। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुल्क वृद्धि किए जाने पर तत्काल प्रभाव से उस रोक लगाने के लिए प्रति कुलपति प्रो एसएन शुक्ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिजीत मिश्र के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता वैभव तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है जिसका परीक्षा शुल्क गत सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से लिए जा रहे शुल्क पर रोक लगाई जाए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिजीत मिश्रा ने बताया की विश्व विद्यालय के छात्रों को केंद्रीय लाइब्रेरी की किताबें ऑनलाइन ढूढ़ने में समस्या आ रही है इससे छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने से पूर्व छात्रों को पुस्तक दिखाकर जारी करने की सुविधा प्रदान की जाए, जिला संयोजक अंकुर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग व समाजशास्त्र विभाग में पीएचडी उपाधि पाठ्यक्रम प्रारंभ करने को कहा गया था जो कि अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है, परिषद आपसे मांग करती है कि इस सत्र में इसको लागू किया जाए जिससे छात्र के भविष्य का निर्माण हो सके। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिजीत मिश्र, वैभव तिवारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत तिवारी, शिवम वर्मा, आदर्श पांडेय, प्रशांत मिश्र, नेहा सिंह, सिद्धांत सिंह, अरविंद तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी कुलदीप तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya परीक्षा शुल्क वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …