अयोध्या। चुनाव चिन्ह को लेकर तजं कसने व अभद्रता करने के कारण आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना के संम्बन्ध में दोनों पक्षों के 11 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना पटरंगा थाना क्षेत्र की है। ग्राम कोपेपुर मे आगामी चुनाव को लेकर एक पक्ष के मोहम्मद समीम उर्फ पुत्तन व द्वितीय पक्ष के सिराज अहमद उर्फ बबलू पुत्र इजहार अहमद द्वारा पुत्तन के चुनाव चिन्ह को लेकर तजं किया गया। विरोध पर अभद्रता शुरू कर दी। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। जिससे गांव में भी तनाव बढ़ गया। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर किसी तरह शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, अभद्रता की तहरीर दी। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षो से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की गई। चालान सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. समीम उर्फ पुत्तन, मो. लईक पुत्र आफाक अहमद, मो. सलीम, इश्तियाक, राजिद खांन जबकि दूसरे पक्ष के सिराज अहमद उर्फ बबलू, कसीम, इश्तियाक अहमद, मो. आसिम, मो. महबूब, अमानुलहक सभी निवासी ग्राम कोपेपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के हैं।
Tags 11 गिरफ्तार चुनाव चिन्ह पर तंज पटरंगा थाना मारपीट
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …