अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों एवं समन्वयको की बैठक आहूत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य परिसर के समस्त शैक्षिक भवनों में पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था को परखना रहा। नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत सभी भवनों को मूल सुविधाओं से परिपूर्ण करना है। कुलपति ने सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों को यूजी कक्षाओं में शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस प्रकार की व्यवस्था से छात्रों में अनुशासन एवं पठन-पाठन स्वस्थ का परिवेश निर्मित होगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में संकायवार पाठ्यक्रमों को सुवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इससे विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का परिवेश और सुदृढ़ होगा और विश्वविद्यालय को एक नई पहचान मिलेगी। वरिष्ठ शिक्षकों के सेल्फ फाइनेंस के पाठ्यक्रमों के टाइम टेबल में क्लास अलॉटमेंट कराने के निर्देश दिए। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को लेकर कुलपति के निर्देशन अभिभावकों का एक ग्रुप बनाया जा रहा है जिसमें छात्र की उपस्थिति का पूर्ण विवरण अभिभावकों तक सीधे तौर पर पहुंचाया जा सके। छात्रों की कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर कुलपति सभी को निर्देशित किया।
परिसर के सभी पाठ्यक्रमों में शिक्षकों के पूर्ण विवरण की एक डायरेक्टरी बनाने का निर्देश दिया। परिसर में शोध गतिविधियों को अपग्रेड करने के लिए पठन-पाठन को गुणवत्ता परक बनाना होगा। सभी शिक्षकों को शोध पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया। सभी शिक्षक प्लानिंग के साथ कार्य करें और विश्वविद्यालय को एक गुणवत्ता पर शिक्षण संस्थान के रूप में आगे बढ़ाने में सहयोग करें। सभी को निर्देशित किया गया कि किसी भी भवन में निष्प्रयोग फर्नीचर या अन्य वस्तुओं को डंप न किया जाए।
कुलपति ने कहा कि परिवर्तन मुश्किल होता है, परंतु सुखद भविष्य के लिए जरूरी भी। संघर्ष और चुनौतियां व्यक्ति को दृढ़ करती हैं। इस बैठक में कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो सी के मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो अनूप कुमार, प्रो फर्रुख जमाल, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो गंगाराम मिश्र, प्रो तूहीना वर्मा, डॉ विनोद कुमार चौधरी, पी के द्विवेदी डॉ. संजय चौधरी डॉ. अवध नारायण आदि उपस्थित रहे।