बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करौंदी गांव में देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक करौंदी गांव मैं शाम 4ः00 बजे के करीब दो घरों के बीच कोलिया में निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने पर मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमलावर हो गए। मारपीट में राम तिलक कोरी के परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली में आकर पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी है। घायल विक्रम कोरी का आरोप है कि छूटी कोलिया में दूसरा पक्ष उदल निषाद के लोग जबरन निर्माण कर रहे थे विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट में राम तिलक कोरी, विक्रम सुखराजी, अर्चना, रिंकू, बसंत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस ने घायलों को सीएससी बीकापुर उपचार के लिए ले लाया गया जहां चिकित्सक घायलों का उपचार करने में लगे रहे। मारपीट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव अपने पुलिस टीम के साथ करौंदी गांव जांचकर जांच पड़ताल की।
जमीनी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल
13