-मिल्कीपुर के नए एसडीएम ने संभाला कार्यभार
मिल्कीपुर। जिले के मिल्कीपुर में नए उप जिला अधिकारी सुधीर कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जनता से अवैध कार्यों से दूर रहने की अपील की। एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए सीधे उनसे संपर्क करें। कर्मचारियों के साथ बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि लेखपाल या कानूनगो द्वारा कोई गलत काम करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का भरोसा दिलाया। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर एसडीएम ने कहा कि हर शिकायत की जांच होगी।
गलत रिपोर्ट देने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी शिकायतों का समाधान करें। इससे पहले सुधीर कुमार एसडीएम न्यायिक सोहावल के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
उनका कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होने से तहसील की आधी समस्याएं स्वतः हल हो जाएंगी। अगर मामले का निस्तारण नहीं किया जाता है तो वही मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाता है। ऐसा कुछ कर्मचारियों को करना चाहिए कि मामले का निस्तारण भी हो जाए और उच्च अधिकारियों तक शिकायत भी न पहुंचे।