स्टूडेंट फेडरेशन का हुआ सम्मेलन
फैजाबाद। आल इन्डिया स्टूडेंट फेडरेशन का सम्मेलन प्रेसक्लब मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता विकास सोनकर और संचालन कप्तान सिंह एडवोकेट ने किया ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि संगठित और अनुशासित छात्र संगठन ही पूँजीवादी शक्तियो का सर्वनाश कर सकती है ।श्री पाण्डेय ने कहा कि आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन का शानदार इतिहास है ।यह एकमात्र छात्र संगठन है जिसका स्वतंत्रता संग्राम मे गहरा योगदान है ।
उन्होने मौजूदा दौर मे इस प्रकार के छात्र संगठन की जरूरत पर बल दिया ।सम्मेलन मे प्रांतीय पर्यवेक्षक रजनीश मिश्र की उपस्थित मे आल इण्डिया स्टूडेण्ट फेडरेशन की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ ।चुनाव मे देवेश ध्यानी अध्यक्ष उत्कर्ष पाण्डेय उपाध्यक्ष विनीत कनौजिया मंत्री चुने गए ।इसके अलावा जिला कमेटी मे आठ सदस्य निर्वाचित किए गए । समिति का विस्तार अगली बैठक के बाद किया जायेगा ।
सम्मेलन को जिलामंत्री राम तीर्थ पाठक, अशोक कुमार तिवारी, बद्री प्रसाद यादव ओमप्रकाश यादव सम्पूर्णानन्द बागी आशीष पांडे शिवम विश्वकर्मा राजू सिंह एडवोकेट हरिफूल पाण्डेय सहित दर्जनो लोगो ने सम्बोधित किया ।सम्मेलन मे अगली योजना मे गोष्ठी वाल राइटिंग के अलावा चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार की रैली आयोजित करने का फैसला किया गया है