किचन का ताला तोड़ चोर उठा ले गये भगोना
बीकापुर। बीकापुर तहसील मुख्यालय के खण्ड शिक्षा कार्यालय परिसर स्थिम माॅडल प्राथमिक विद्यालय बीकापुर के किचन के दरवाजे का ताला तोड कर चोर भगोना और उसके 3 ढक्कन चुरा ले गये। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने पर हुई। इस सम्बन्ध में माॅडल विद्यालय की प्रधानाध्यपिका विद्या यादव ने स्थानीय पुलिस व खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से दे दी है। मालूम रहे कि पिछले कुछ महीनो से कस्बा बाजार में हाइवे के किनारे स्थित इस माॅडल प्राथमिक विद्यायल का मुख्य गेट टूट गया है। गेट खुला रहने से परिसर छट्टा जानवरो व शरारती तत्वो का बसेरा बन चुका है। रात के अन्धेरे में गेट खुला रहने से पियक्कड/शराबी अन्दर प्रवेश कर जाम टकराते है। भारी भरकम्प लोहिया गेट को सुरक्षा की दृष्टि से अन्दर परिसर में बरामदे से सटाकर खडा करवाया गया है। अभी चन्द महीने पहले यही केन्द्रीय विद्यालय जो अपनी गुणवत्ता परख शिक्षा साफ सफाई रख रखाव के मामले में तहसील में ही नही जिले में अपना एक खास मुकाम रखता था आज बदहाली की स्थिति में पहुचता जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त मौर्या ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विद्यालय का मुख्य गेट महीनो से टूटा हुआ है गेट निर्माण कराने का कोई बजट नही है। दूसरी ओर चोरी की इस घटना के बाद से विद्यालय की शिक्षिकाएं रख रखाव के बेहतरी के लिये खुद ही आगे आ गई है और अपनी जेब से विद्यालय के मुख्य गेट व उसने खम्भों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
चोरी हुई पिकप सुल्तानपुर से बराम बरामद
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर तिराहा स्थित सियाराम बीज भण्डार की 10 अप्रैल की रात चोरी गई पिकअप सुल्तानपुर जिले के चाॅदा कोतवाली क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चांदा पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लेकर बीकापुर कोतवाली पुलिस को सौंपने की कार्यवाही करने में जुटी है। एक अन्य सूचना के अनुसार 19 अप्रैल की रात चांदपुर से चोरी गई रामकरन यादव की भैंस को भी पुलिस ने जौनपुर से बरामद कर लेने मंे बडी कामयाबी पा ली है।