– कोरोना के चलते घरों में मना रहे झूलेलाल जयंती
अयोध्या। सिन्धी समाज के घरों में प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा विराजमान हो रही है। प्रभु झूलेलाल जयन्ती के अवसर पर चार दिनों तक लगातार सुबह-शाम सिन्धी समाज के लोग अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना, आरती व पल्लव के साथ परिवार, समाज व देश की एकता, अखण्ड, तरक्की और उन्नति की कामना करेगें। शुद्ध मिट्टी से बनी एक फिट की फोर कलर प्रतिमा का विसर्जन 15 अप्रैल गुरूवार को सांई नितिन राम की अगुवाई में होगा। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चार दिवसीय प्रभु झूलेलाल व अमर शहीद संत कंवरराम जयन्ती की शुरूआत रामनगर कालोनी के संत सतराम दास दरबार में गुरू ग्रन्थ पाठ साहिब का शुभारम्भ कर हुआ। सभी कार्यक्रम संयुक्त रूप से भक्त प्रह्लाद सेवा समिति व संत सतराम दास मण्डल की ओर से आयोजित होंगे।
11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बड़ी सादगी के साथ बढ़ते कोविड के प्रकोप को देखते हुए छोटे पैमाने पर मनाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सागर ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम को मनाने के लिये सादगी व कोविड के नियमों का पालन करते हुए लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। समिति की ओर से अपील की गयी है कि मास्क पहनकर ही लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे, अन्यथा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया जायेगा।
बैठक में रमेश मोटवानी, राकेश तलरेजा, नारायण दास केवलरामानी, खानचन्द माखेजा, जेपी क्षेत्रपाल, सुरेश केवलरामानी, हरीश सावलानी, जयराम दास केवलरामानी, टीकम दास माखेजा, तेज कुमार माखेजा, सुरेश तलरेजा, गोविन्द राम मंध्यान, अर्जुन माखेजा, हूंदराम माखेजा, मनोहर आहूजा, शंकर केवलरामानी, सुरेश केवलरामानी, संजय मंध्यान, सागर आहूजा आदि मौजूद थे। रामनगर कालोनी, टकसाल, कंधारी बाजार, गुरूनानकपुरा आदि सिन्धी मोहल्लों में रविवार को सिन्धी समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में विश्व सिन्धी दाल पकवान दिवस मनाया। सिन्धु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कार सावलानी ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए सिन्धी समाज के लोगों ने अपने घरों में ही दाल पकवान बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से ग्रहण किया।