अवध विवि के आईईटी परिसर में नवनिर्मित विशिष्ट अतिथि गृह में की गयी स्थापना
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 परिसर में नवनिर्मित विशिष्ट अतिथि गृह प्रसिद्व स्वतत्रंता संग्राम सेनानी स्व0 गेंदालाल दीक्षित के नाम पर स्थापित भवन में आज दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को उनकी प्रतिमा का अनावरण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं श्रीमती आरती दीक्षित तथा मातृ वेदी दल के वशंजों द्वारा किया गया। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं दृश्यकला विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी स्व0 गेंदालाल दीक्षित के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। अनावरण के उपरांत कुलपति एवं श्रीमती आरती दीक्षित द्वारा अतिथि गृह के समक्ष पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति सजग होने का भी संदेश दिया। परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने की दृष्टि से नवीन परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्व0 गेंदालाल दीक्षित विशिष्ट अतिथि गृह में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह भवन विश्वविद्यालय के अतिथियों एवं आंगतुकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के क्रम में है। शिक्षक एवं महान क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर ब्रिटिश हुकूमतों के खिलाफ दस हजार सिपाहियों को तैयार कर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दे दी। अनावरण के अवसर पर मातृवेदी दल के सरल कुमार शर्मा, प्रो0 जगमोहन सिंह, उदय खत्री, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, पत्रकार इंदुभूषण पाण्डेय, सूर्यकांत पाण्डेय, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 सविता द्विवेदी, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, पल्लवी सोनी, रीमा सिंह, डाॅ0 प्रदीप त्रिपाठी,इं0 विनीत सिंह, इं0 रमेश मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।