गोसाईगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व इलाके में अमन चैन बनाये रखने के लिए सोमवार की देर शाम एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कोतवाली पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया। फ्लैग मार्च कोतवाली से निकल कर भीटी चौराहा,गोसाईगंज,तेलियागढ़,सरस्वती नगर,ठंडी सडक,रामगंज,बस स्टाप होते हुए कोतवाली पहुँचकर संपन्न हुई।फ्लैग मार्च की अगुवाई एसएसपी शैलेष पांडे ने किया। उनके साथ सीओ सदर आरके चतुर्वेदी,एसएचओ विद्याशंकर शुक्ला,एसआई कस्बा सुनील सिंह यादव,महिला एसआई वीना पांडे,सिपाही अंकित पांडे,मोहित कुमार,मनोज यादव,मनीषकुमार सहित कोतवाली के जवान व अर्धसैनिक बल के महिला व पुरुष जवान भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने तेजी से फ़ैल रही कोविड प्रोटोकाल कफस्ल्न करने व लोगो के एक साथ इकट्ठा ना होकर सोशल डिस्टेसिंग बनाने के साथ सभी दूकानदारो व आमजन को सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए व मास्क लगाने की अपील किया।फ्लैग मार्च के जरिये एसएसपी ने लोगो को निडर होकर मतदान करने को कहा। उन्होंने कहाकि मतदान के दौरान यदि कोई अराजकतत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा।कंही कोई दिक्कत हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करे।पुलिस आपकी मित्र है।बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया कि बिना मास्क के मिलने वालो पर बड़ा जुर्माना करे।जिससे और लोग नसीहत ले।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ayodhya police अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च एसएसपी शैलेश कुमार पांडे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …