-स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के डोर-टू-डोर अभियान का लिया जायजा
अयोध्या। जनपद में कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान को सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटे एसएसपी शैलेश पांडेय रविवार को डीएम अनुज झा के साथ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के डोर टू डोर कार्यो का जायजा लिया। गद्दौपुर गावं के निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी को लोगों के बीच कुछ भ्रांतियाँ एवं अफवाह देखने को मिली। जिस कारण लोग अपने लक्षणों को छुपाते हैं अथवा दवा की किट नहीं लेना चाहते। लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि लक्षण छुपाने से या दवा न लेने से संक्रमित व्यक्तियों की बीमारी गम्भीर रूप धारण कर सकती है। दूसरी तरफ दवा की किट में शामिल दवाओं के लेने के कोई दुष्परिणाम नहीं है। अतः आप सभी जनपदवासियों से अपील है कि स्वयं को साफ सुथरा रखे, घरों में रहे, मास्क पहने और महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।