in ,

एसएसपी ने रौनाही थाने में सुनी जनता की फरियाद

-थाना परिसर की सफाई व कार्यालयों का किया निरीक्षण

अयोध्या। रौनाही थाना में आज हो रहे समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के पहुंचने पर समाधान दिवस और भी महत्वपूर्ण हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही लोग अपने पुलिस उच्च अधिकारी के पास अपनी शिकायते लेकर पहुंचे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहाँ उपस्थित फरियादियों को अपने पास बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए मातहतों को जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

तत्पश्चात एसएसपी द्वारा थाना रौनाही का निरीक्षण कर महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, मेस, आरक्षी बैरक तथा बन रहे बैरकों/आवासों के रख रखाव व साफ-सफाई तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को रजिस्टर के रख रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिया। समाधान दिवस में आज कुल 12 शिकायते आयी जिनमे 7 शिकायते पुलिस व 5 राजस्व विभाग से सम्बंधित रही।उच्च अधिकारियों के प्रयास से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा बाकी बची शिकायतों को सम्बंधित विभाग को सौंपते हुये शीघ्रतिशीघ्र निस्तारण का आदेश दिया।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डाक्टर राजेश कुमार तिवारी व रौनाही थाना व तहसील का स्टाफ मौजूद रहा।

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर आये 48 मामले 6 का निस्तारण

अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और  पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 48 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 6 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर प्रभारी निरीक्षक शिव बालक की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 5 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। प्रस्तुत सभी मामले राजस्व विभाग सेे संबंधित होने के चलते राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर निस्तारण हेतु रवाना कर दी गई।

इनायत नगर थाने पर तहसीलदार हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 32 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से 5 मामले का तहसीलदार द्वारा तत्काल मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा खंडासा थाना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे थाना क्षेत्र से 11 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की।जिनमे एक मामले का निस्तारण थानाध्यक्ष द्वारा करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहींं हो सका उन्हें निस्तारित किए जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सेंसेक्स पर लगवा रहे थे सट्टा, दो गिरफ्तार

डाकघर में गांव की बेटियों को करें सूचीबद्ध : पी.के. सिंह