मिल्कीपुर। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कुमारगंज थाने की पुलिस चौकी चिलबिली भवन का एसएसपी शैलेश पांडेय ने शनिवार को उद्घाटन किया । चौकी पुलिस को नया भवन मिलने से जनता को सुरक्षा की दृष्टि से काफी सहूलियत होगी । इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि यह पुलिस चौकी सीमावर्ती जिला सुल्तानपुर से सटा होने के चलते काफी सम्वेदनशील है ।
इस चौकी से दुर्घटना, अपराध जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सजग , सतर्क, सख्त, ईमानदार वह जनता के प्रति जवाब देय होना चाहिए। उक्त पुलिस चौकी अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए वर्ष 1993 में स्थापित की गई थी। लेकिन तब से लेकर आजतक इसको भवन नशीब नहीं हुआ था ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, थाना प्रभारी कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ,थाना प्रभारी खंडासा नीरज सिंह ,चौकी प्रभारी चिलबिली स्वतंत्र देव मौर्य, उप निरीक्षक आशीष यादव ,राजकुमार यादव ,मनीष चतुर्वेदी ,सिपाही उदय राज यादव ,प्रधान रामतेज यादव, सुरेश सिंह ,अभिषेक सिंह, लालजी सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।