in

शूटिंग चैंपियन पदक विजेताओं को एसएसपी ने किया सम्मानित

-प्री स्टेट प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने हासिल किए पदक

अयोध्या। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से दिल्ली के दादरी में आयोजित हुई प्री स्टेट एयर राइफल व एयर पिस्टल प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शूटिंग खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। अयोध्या मंडल के 12 शूटिंग खिलाड़ी प्री स्टेट प्रतियोगिता में सफल हैं। सभी सफल खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। नेशनल कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि शूटिंग खिलाड़ियों का भवदीय शूटिंग रेंज में ट्रायल लिया गया था।

ट्रायल में सफल रहे 13 शूटिंग खिलाड़ी का मंडलीय टीम में चयन हुआ था। चयनित सभी 13 खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता किए। जिसमें 12 खिलाड़ियों स्टेट के लिए क्वालीफाई कर लिए हैं। मंगलवार को एसएसपी पाण्डेय ने पुलिस लाइंस स्थित अपने कार्यालय में क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ी शिवम यादव, उत्कर्ष सिंह, जैनुल आब्दीन, ज्योति निषाद, पीयूष सिंह, शेर बहादुर यादव, भास्कर पाण्डेय, शिव ओम तिवारी, डॉ. एमएस विष्णु, डॉ. भुवन, डॉ. विनोद को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का हुनर उन्हें उनके मुकाम पर ले जाएगा। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्टेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। कोच वर्मा ने कहा कि शूटिंग खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से स्टेट में भी मंडल का गौरव बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान

अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पौने सात लाख से पार