अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 का आज रंगारंग समापन सम्पन्न हुआ। समापन व प्रतियोगिता का फाइनल मैच एस0एस0ई0 इण्डो नेपाल व राजगार्डन क्लब के बीच खेला गया। राज गार्डन की टीम ने टॉस जीतकर एस0एस0ई0 इण्डो नेपाल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करते हुए इण्डो नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इण्डो नेपाल के बल्लेबाज अमित चोपड़ा ने 41 रन व विपिन चन्द्रा ने 35 रन बनाए। वही राजगार्डन के गेंदबाज रोहित ने 3 व अनुज सिंह ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज गार्डन के टीम 118 रन ही बना सकी। राज गार्डन के बल्लेबाज विकास दीप ने 42 रन व अभिषेक ने 27 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ दि मैच अमित चोपड़ा रहे। इस प्रकार से एस0एस0ई0 इण्डो नेपाल की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 8 रन से जीत लिया। समापन समारोह मेंं मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, समाज सेविका नीरा कपूर, युवा भाजपा नेता अमल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पाण्डेय (खुन्नू), पूर्व खिलाड़ी पूनम जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्रा, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मनित किया। आये हुये अतिथि का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी, आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर, आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा व आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह व सन्दीप वैश्य ने माला पहनाकर, बैज लगाकर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 71 हजार रू0 प्रोत्साहन राशि व उप विजेता टीम को ट्राफी व स्व0 राकेश चन्द्र कपूर की स्मृति में 51 हजार रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। प्रतियोगिता में बेस्ट बैटस्मैन प्रतीक सिंह को ट्राफी व 2100 रू0 का नगद पुरस्कार, बेस्ट बालर विनय सिंह को ट्राफी व 2100 रू0 और मैन ऑफ दी सिरीज कबीर अहमद को ट्राफी व 51 सौ रू0 का नगद पुरस्कार दिया गया। एफ0पी0एल0 प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर दीपक सिंह गब्बर, विवके साहू, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, गगन जायसवाल, मो0 जमीर राना, अंकुश गुप्ता, डॉ0 ओपी सहाय, सैय्यद असिफ, पंकज तिवारी, विनोद गुप्ता, अमित तिवारी बाबा, सैय्यद मो0 हमजा, राजीव श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, राजेन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
मनोसशक्तिकरण से होगा अपराध नियंत्रण : डा. आलोक मनदर्शन
-लोक लज़्ज़ा व संकोच, मनोसलाह के अवरोध, चिंता घबराहट है मेन्टल स्ट्रेस की आहट अयोध्या। …