स्व. राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया ) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमीयर लीग-7 के आठवें दिन खेले गये दो मैच
अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया ) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमीयर लीग-7 के आठवें दिन दो मैच खेले गये। आज के दिन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य करूणाकर पाण्डेय ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। आये हुये अतिथि का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व आयेजक सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर, बैज लगाकर, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। दिन का पहला मैच व आखिरी क्वार्टर फाइनल लेट्स ट्रैक लखनऊ व राज गार्डन लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लेट्स ट्रैक की टीम 19वें ओवर में 70 रन पर आल आउट हो गई। लेट्स ट्रैक के बल्लेबाज चन्द्रेश ने 24 रन बनाए। राज गार्डन टीम के गेंदबाज उदय प्रताप सिंह 4 विकेट व अभिषेक यादव ने 3 विकेट हांसिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज गार्डन की टीम ने 17वें ओवर में 4 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हांसिल कर लिया। राज गार्डन के बल्लेबाज अभिषेक ने 26 रन व अनुज सिंह ने 18 रन बनाए। वहीं लेट्स ट्रैक के गेंदबाज विनय मिश्रा ने 3 विकेट हांसिल किये इस मैच के मैन ऑफ द मैच उदय प्रताप सिंह बने। आज के दिन का दूसरा मैच व इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एस0एस0ई0 इण्डो नेपाल व एम0आई0सी0 मुम्बई की टीम के बीच खेला गया। दिन के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस डॉ0 निर्मल खत्री ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आये हुये अतिथि डॉ0 खत्री का स्वागत आयेजन अध्यक्ष अनित सिंह व आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ’दीपू‘ ने माला पहनाकर, बैज लगाकर, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एस0एस0ई0 इण्डो नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये इण्डो नेपाल के बल्लेबाज आतिफ ने 27 व आकाश कौशल ने 23 रन बनायें वहीं एम0आई0सी0 मुम्बाई के गेंदबाज वसीम ने 3 व अभिनव ने2 विकेट लिऐ लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम0आई0सी0 की टीम 18वें ओवर में 81 रन पर ही आल आउट हो गई। एम0आई0सी0 मुम्बाई के बल्लेबाज कबीर अहमद ने 27 रन बनाये व एस0एस0ई0 इन्डो नेपाल के गेंदबाज आतिफ ने 4 विकेट व नबीउल्ला ने 3 विकेट हांसिल किये। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच आतिफ को चुना गया एफ0पी0एल0 प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बाताया कि इस मौके पर राजकुमार खत्री, रीता खत्री, करूणेश श्रीवास्तव, योगेशवर सिंह, राजीव श्रीवास्तव, दीपेंन्द्र श्रीवास्तव, सैय्यद आसिफ संन्दीप वैश्य, पंकज तिवारी, गगन जयसवाल, अखिलेश पाठक, मो0 हमजा आदि मौजूद रहे।
3 Comments