योगी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
फैजाबाद। बेहताशा मूल्य वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी ने सड़कों पर उतरकर मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में सिलेण्डर, तख्तियाँ, पार्टी के झण्डे लेकर व सिर पर लाल टोपी पहनकर महंगाई के खिलाफ नारे लगाये। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन से निकलकर चैक घण्टाघर पहुॅंचकर सरकार के खिलाफ आक्रोेश व्यक्त किया और मोदी-योगी के खिलाफ जमकर नारे लगाये। इस मौके पर चैक घण्टाघर पर एक सभा हुई जिसमें सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि जब से देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनी है महंगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये है जिससे आम व्यक्ति को भारी महंगाई व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस 883 रूपया प्रति सिलेण्डर, पेट्रोल 80 रूपया प्रति लीटर व डीजल 70 रूपया प्रति लीटर हो चुका है जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है। इस मौके पर सपा महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने संयुक्त रूप से कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। दोनों ने कहा कि रसोई गैस की बढ़ती कीमत से महिलाओं के किचन में खाने का स्वाद फीका पड़ गया है। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू व सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि महंगाई से आम व्यक्ति परेशान हो चुका है। खाने पीने की वस्तुएं आसमान छू रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मोहम्मद अपील बब्लू, योगेश श्रीवास्तव, शोएब खान, संजय सिंह, लक्ष्मण कनौजिया, महन्त अनिल मिश्रा, औरंगजेब खान, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र यादव, श्रीचन्द यादव, सैफी अब्बास, सनी यादव, कमल मौर्या, आभास यादव, जितेन्द्र प्रजापति, प्रताप बहादुर जायसवाल, मंजीत यादव, रवि मेहरोत्रा, अखिलेश मौर्या, सुलतान अंसारी, राकेश यादव, तालिब खान, मुकेश जायसवाल, कुलदीप त्रिपाठी, महिला नेता शिवकुमारी गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।